IPL 2020 MI vs KKR: Hardik Pandya out hit wicket against Andre Russell | वनइंडिया हिंदी

2020-09-23 1

Hardik Pandya has brought his bat down in such a way that it has clipped the off-bail. Russell went round the wicket and spears in the yorker outside off, Pandya goes deep in the crease to play that but as he is about to bring his bat down, he hits the stumps. Walks off with a smile on his face. Russell too had no idea as to what had happened.

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स मैदान पर है। केकेआर ने अपने पहले आइपीएल मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इडियंस ने रोहित शर्मा की 80 रन की दमदार पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 182 रन बनाए। कोलकाता के सामने जीत के लिए 196 रन का टारगेट है। मुंबई की पारी के दौरान हार्दिक पांड्या 18 रन बनाकर अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए, इस मैच में पांड्या हिटविकेट आउट होकर वापस पवेलियन लौटे।

#IPL2020 #MIvsKKR #HardikPandya

Videos similaires